ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ?

tracksuit manufacturing

Share to friends

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का महत्व (scope)क्या है ?

टोटल रिवेन्यू स्पोर्ट्स और स्विमर सेगमेंट का $3393 मिलियन भारत देश का है और यूनाइटेड स्टेट का $12881 मिलियन है । और आने वाले सालों में 11 % बढ़ने की आशंका है ।

इससे हमें यह पता लगता है ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस फ्यूचर में बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है इसकी डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो इस बिजनेस का महत्व स्कोप बहुत ज्यादा है ।

ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग के लिए सेटअप

1) इलेक्ट्रिक सिटी

2) वाटर( पानी)

3) 100 स्क्वायर मीटर जगा

ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगने वाली मशीनरी

  1. फैब्रिक इंस्पेक्शन मशीन
  2. मोटराइज्ड फैब्रिक कटिंग मशीन
  3. और लॉकस्टिच मशीन मोटर के साथ
  4. फ्लैट लॉक स्टिचिंग मशीन मोटर के साथ
  5. सिलाई मशीन मोटर के साथ
  6. रिब कटिंग मशीन मोटर के साथ
  7. वाशिंग मशीन
  8. हाइड्रो एक्सट्रैक्टर
  9. ड्राइंग टंबलर
  10. वॉशरूम ट्रॉली
  11. स्ट्रीमर स्त्री (iron ) मशीन

ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए कच्चे माल की जरूरत.

  1. ट्रैक सूट कपड़े की जरूरत
  2. कपड़ा कॉटन का यह पॉलिस्टर मिक्स
  3. सिलाई के लिए लगने वाला धागा
  4. जैकेट को लगने वाली चेन (zip)
  5. बटन
  6. इलास्टिक टेप
  7. ब्रांड नेम बेंच

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस

  1. अच्छा फैब्रिक कपड़ा खरीदना
  2. फैब्रिक कपड़े की जांच करना
  3. फैब्रिक कपड़े में अगर खराबी हो तो उसको अलग करना
  4. साइज के हिसाब से कटिंग करना
  5. स्टिचिंग करना
  6. वाशिंग मशीन में धुलाई करना
  7. हाइड्रो एक्सट्रैक्ट मशीन इस्तेमाल करना
  8. ड्राइव तमिलर इस्तेमाल करना
  9. ट्रैक सूट की फाइनल जांच करना
  10. जांच के बाद स्ट्रीमर आयन करना
  11. आयन के बाद पैकिंग करना

ट्रैक सूट बनाने वाली कंपनियां जो कि आज ब्रांड बन गई है उनके कुछ नाम

  • Arcadia
  • Puma
  • Reebok
  • BANC
  • UNIQLO
  • Converse
  • Mizuno
  • Kappa
  • TOMMY HILFIGER
  • Lining
  • Fila
  • SZPERSONS
  • Lululemon
  • Paul Frank
  • Hugo Boss
  • NEXT
  • NIKE
  • Meters/bonwe
  • HandM
  • GAP
  • UMBRO
  • Aeropostale
  • Anta
  • ZARA
  • Adidas
  • JackandJones
  • Ralph Lauren

बहुत सारे ब्रांड बाहर देश के हैं अगर हम ट्रकसूट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत में शुरू करते हैं हमारे लिए बहुत बड़ा स्कोप है और यह बिजनेस बहुत ही कम लागत (investment)में शुरू किया जा सकता है

यह बिजनेस छोटे से छोटे गांव से भी शुरू कर सकते हैं

और हमारे भारत देश में कपड़े सिलाई करने वाले बहुत सारे लोग मिल जाते हैं तो लेबर की टेंशन नहीं है

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट कितनी लगती है ?

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए 300000 तक की जरूरत होती है इसमें आपका मशीनरी सेटअप हो जाता है

अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो भी आप ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं

  • कम पैसों में कैसे हम लोग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें इस ट्रेनिंग में बताई गई है सिखाई गई है

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने से पहले कौन से चीजों को सीखना होगा समझना होगा ?

  1. मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने से पहले हमें इन चीजों को ध्यान में रखना होगा
  2. कच्चा मैटेरियल परचेसिंग कैसे करें
  3. बिजनेस का सेटअप कैसे करें
  4. बिजनेस प्लान कैसे लिखें
  5. मार्केटिंग प्लान कैसे लिखें
  6. ब्रांड बनाने के फार्मूले सीखना बहुत जरूरी है
  7. नेशनल लेवल पर बिजनेस कैसे करें
  8. इंटरनेशनल कस्टमर कैसे हासिल करें
  9. सेल 3 गुना डबल कैसे करें
  10. जब तक यह सारी चीजें आप सही ढंग से सीखना ले हमें ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में सक्सेस नहीं मिल सकता
  11. ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में सक्सेस पाने के लिए कहीं ना कहीं आपको ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी है ट्रेनिंग गवर्नमेंट एनजीओ या ऑनलाइन ट्रेनिंग सेंटर से ले सकते हैं..अभी ट्रेनिंग लेने के लिए नीचे ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस ट्रेनिंग में एडमिशन कैसे ले वीडियो जरूर देखें

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस ट्रेनिंग में क्या सीखेंगे ?

  1. कच्चा मैटेरियल परचेसिंग की ट्रेनिंग दी जाएंगे
  2. बिजनेस का सेटअप कैसे करें उसकी ट्रेनिंग दी जाएंगे
  3. बिजनेस प्लान कैसे लिखें ट्रेनिंग सिखाया जाएगा
  4. मार्केटिंग प्लान कैसे लिखें ट्रेन में सिखाया जाएगा
  5. ब्रांड बनाने के फार्मूले प्रैक्टिकल के साथ में सिखाया जाएगा
  6. नेशनल लेवल पर बिजनेस करने का तरीका सिखाया जाएगा
  7. इंटरनेशनल कस्टमर कैसे हासिल इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी
  8. सेल 3 गुना डबल कैसे करें इसके तरीके सिखाए जाएंगे

आज ही एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए टैक्सी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस ट्रेनिंग में एडमिशन कैसे लें इस वीडियो को जरूर देखें

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस ट्रेनिंग में एडमिशन कैसे ले ?

ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस ट्रेनिंग में एडमिशन कैसे ले

[tutor_course id=”1158″ exclude_ids=”” category=”” orderby=”ID” order=”DESC” count=”li1″]

Follow us on


Share to friends